THANK YOU FRIEND

Get Daily Friendship SMS. Never forget your friends remember them with us.

Sunday, October 20, 2019






नमस्कार दोस्तों
आज हम आपके लिए लाये हैं ं एम  टू  एल  ई  डी  वाच  . यह एल ई  डी  तकनीक पर आधारित घडी है जो बच्चों किशोरों और महिलाओं के हाथों में बहुत सुन्दर लगेगी।  यह घडी वाले सेल से चलती है जिसे खराब होने पर बदला जा सकता है।  एक पैकेट में दो घड़ियाँ हैं जिनका वास्तविक मूल्य 499 रूपये हैं।  यह घडी दिवाली ऑफर पर आपके लिए उपलब्ध है केवल 220 रुपये मैं।ऑफर 31  दिसंबर 2019  तक या स्टॉक ख़त्म होने तक लागू।








अमेज़न से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

SHOP101 से खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 


( उपरोक्त पोस्ट हमारे स्पोंसर  वेबशील्प द्वारा है )

Monday, October 15, 2018

 नमस्कार दोस्तों अगर आप अपनी खुद की वेबसाइट बनवाना चाहते है तो वेबशील्प  आपके लिए आपकी खुद की वेबसाइट बना सकता है।  वो भी मात्र 3000 रूपये में जबकि अन्य web builder service provider किसी भी साधारण से साधारण website को बनाने का चार्ज 6000-10000 हजार रूपये तक वसूलते है. इसके आलावा डोमेन होस्टिंग का खर्चा अलग से। 
तो दोस्तों देर किस बात की पढ़ें पूरी जानकारी और जाने किसी वेबसाइट चलाने के लिए कुल कितना खर्चा आएगा। 
दोस्तों किसी भी वेबसाइट को बनाने के किये दो चीजों की आवश्कता होती है.
  1. Domain name
  2. Web Hosting

Domain Kya hai : डोमेन क्या है ?

यदि बिलकुल सरल भाषा में बताऊँ तो Domain name किसी भी website का नाम होता है. जैसे की मेरी इस वेबसाइट का domain name www.thankyoufriend.in है. अगर आप वेबसाइट बनवाना चाहते है तो आपको domain name खरीदना पड़ेगा. जो कि आप www.bigrock.in या https://in.godaddy.com से खरीद सकते है जिसका खर्चा 1000 रूपये तक आएगा.  डोमेन की कीमत .com, .in, co.in जैसे tld पर निर्भर करता है. Doamin name का रजिस्ट्रेशन एक साल का होता है. यदि आप सात सौ (WITH GST 826 )में प्राप्त करना चाहते हैं तो WEBSHILP से ले सकते हैं।

Web Hosting kya hai : वेब होस्टिंग क्या है

web hosting का सीधा सा मतलब होता है किसी भी वेबसाइट के डाटा को online server पर स्टोर करना. ये ठीक उसी तरह से होता है जिस प्रकार हम अपने मोबाइल में किसी भी फाइल को save करते है. वेबसाइट बनवाने के लिए आपको Web hosting भी खरीदना पड़ेगा. वेबहोस्टिंग का किराया प्रतिमाह होता है जो 200  रूपये से लेकर 1000 रूपये तक के बीच होता है. जब आप कोई नयी वेबसाइट बनवायेंगे तो आपको ज्यादा महगी वेबहोस्टिंग की जरुरत नहीं पड़ेगी. जैसे जैसे आपकी वेबसाइट की इनकम बढती जाये आप वैसी ही होस्टिंग खरीद सकते है. WEBSHILP  आपको देता है होस्टिंग वेब बिल्डर के साथ सिर्फ 125 रूपए प्रति माह ( वार्षिक खरीदने पर ) जिसमे आप खुद बगैर किसी कोडिंग के वेबसाइट बना सकते हैं।  रजिस्टर करने के लिए इमेज पर क्लिक करें।  


कुल कितना खर्चा आएगा : Total Budget : तो दोस्तों अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि किसी भी वेबसाइट को बनवाने में कुल कितना खर्चा आएगा. और प्रति माह से लेकर प्रति वर्ष कितना खर्चा आएगा तो मैं आपको बताता हूँ :
मान लीजिये आपने एक। . com  ख़रीदा जो कि आपको 700 रूपये का पड़ा और वेब बिल्डर होस्टिंग आपने खरीदी जिसका वार्षिक  किराया 1500 रूपये है, यदि  तो आपका वेबसाइट बनवाने में कुल खर्चा होगा.
Domain:700+gst=826
Web builder:1500+gst=1770
total=2596 
आपको दी हुई सेटिंग के अनुसार अपने डोमेन पर रिकॉर्ड अपडेट करना होगा जिसके बाद वेबसाइट चालू हो जाएगी।  यदि आप सेटअप नहीं समझ पा रहे हैं तो सेट अप  342 + gst=404 में करा सकते हैं। 
कुल खर्चा : 3000 RS

तो आपकी वेबसाइट तीन हज़ार में बनकर तैयार।  
(सभी मूल्य अक्टूबर 2018 के लिए मान्य )

( उपरोक्त पोस्ट हमारे स्पोंसर  वेबशील्प द्वारा है )



Sunday, August 5, 2018

एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों
बनता है मेरा काम तुम्हारे ही काम से
होता है मेरा नाम तुम्हारे ही नाम से
तुम जैसे मेहरबां का सहारा है दोस्तों
- हसरत जयपुरी